Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यगुजरातछत्तीसगढ़झारखण्डदिल्लीदेशधार्मिकपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानशिक्षा

राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण- 3 से 27 अगस्त तक

 

 

विहंगम योग सन्त समाज के शताब्दी समारम्भ महोत्सव एवं 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के पावन सान्निध्य में कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा (जय स्वर्वेद कथा) के द्वितीय चरण का आयोजन 3 से 27 अगस्त तक ओड़िशा, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के कुल 25 स्थलों पर होना सुनिश्चित है।

 

 

यह परम सौभाग्य का विषय है कि *सुपूज्य सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज* इस पुनीत संकल्प अभियान के साथ स्वयं आपके क्षेत्र में पधारने जा रहे हैं। उनके पावन सान्निध्य में विहंगम योग ध्यान-साधना हमें सहज ही दिव्य अनुभवों की ओर ले चलती है।

  • कार्यक्रम में सुपूज्य सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्यवाणी, दर्शन-सान्निध्य के साथ-साथ उनके कर-कमलों से प्रसाद प्राप्त करने का सौभाग्य सभी संकल्पकर्त्ताओं को मिलेगा।

उक्त स्थलों पर यदि आपके कोई परिचित रहतें हों तो उनको भी इसकी सूचना अवश्य दें और इस महासंकल्प अभियान में सहभागी बनें।