गन्ने के खेत में लापता युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
बरेली। शुक्रवार से लापता युवक का शव गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला । जब इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा परिवार के लोगों को दी गई। तब मौके पर परिवार के लोगों ने जाकर शव की शिनाख्त की।
बरेली थाना भूता के गांव गजनेरा के निवासी 36वर्ष महेश पुत्र बाबूराम ने चाचा मोहनलाल ने बताया शुक्रवार से घर से गायब था। काफी खोजबीन की लेकिन युवक नहीं मिला। शनिवार सुबह 7बजे गांव से कुछ दूरी पर गजनेरा गोटिया के पास खेत में महेश का शव पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी गांव से गुजर रहे राहगीरों द्वारा परिवार को दी गई। मौके पर परिवार के लोगों ने पहुंचकर देखा तो महेश का शव पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी । चाचा बाबूराम द्वारा बताया गया है की महेश शराब पीने का आदी थी।
वहीं, थाना देवरियाना के गांव कटरारा की रहने वाला 58 वर्षीय रामचंद्र के रिश्तेदार ने बताया कि वह बाइक से शुक्रवार की देर शाम अपने रिसोर्ट के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में भोजीपुरा हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे रामचंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टैंकर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। बतादें कि मौके से चालक फरार हो गया। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक खेती-बाड़ी कर अपने घर का गुजर-बसर करता था।