Monday, October 7, 2024
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

Moradabad: सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गयी टीम पर पथराव

मुरादाबाद: जनपद के थाना पाकबड़ा इलाके के नया मुरादाबाद में बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया। जब एसडीएम सदर पुलिस के साथ सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने पहुंचे थे। जैसे ही प्रशासन की टीम के साथ गई जेसीबी मशीन से अवैध क़ब्ज़ा करने के लिए बनाई गई दीवारों को हटाना शुरू किया तभी वहां मौजूद लोगों ने विरोध कर टीम पर पथराव कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

जेसीबी मशीन में की तोड़फोड़

पथराव करने वालों ने प्रशासन की जेसीबी मशीन को भी तोड़ दिया, जैसे-तैसे तहसील की टीम और पुलिस ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद भारी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पथराव करने वालों की शिनाख्त कर मौके से ही एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

पहले दी थी चेतावनी

थाना पाकबड़ा इलाके के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 9 के पास ही नए मुरादाबाद में सरकारी भूमि गाटा संख्या 680 पर कुछ लोगो पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया है, जिसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने पहले उन लोगों को खुद ही अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन जब हफ्ताभर में नहीं हटा तो एसडीएम सदर पुलिस फोर्स के साथ अवैध कब्जा हटाने पहुंच गए थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और इसी दौरान कुछ लोगों ने कब्जा हटाने आई टीम पर पथराव करने के साथ ही सरकारी जेसीबी मशीन को भी तोड़ दिया।