उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले: 25 अगस्त तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया, नए विद्यालयों का आवंटन 10 से
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले: 25 अगस्त तक पूरी प्रक्रिया करनी होगी। नए विद्यालयों का आवंटन 10 से होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के अंदर शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया 25 अगस्त तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट करने के लिए बीएसए को प्रत्यावदेन देंगे और बीएसए इसे अपडेट कर शिक्षकों के प्रत्यावेदन को 10 अगस्त तक स्वीकृत या निरस्त करेंगे।
विभाग के अनुसार कुछ शिक्षक पोर्टल पर अपलोड डाटा में संशोधन करते हुए रजिस्ट्रेशन पत्र को फिर से पूरा करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक अपना प्रत्यावेदन खुद उपस्थित होकर या ई-मेल से अपने बीएसए को देंगे। बीएसए अपनी लॉगिन से इसे करेक्शन करते हुए शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन पत्र को स्वीकृत या निरस्त करने की कार्यवाही 10 अगस्त तक करेंगे।