Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशखेल

IPL की तर्ज पर UP में T-20 लीग

लखनऊ।  यूपी में अब IPL की तर्ज पर होगी UP T-20 लीग होगी। नीलामी में कानपुर की टीम सबसे महंगी और लखनऊ की सबसे सस्ती बिकी। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे T20 लीग के सभी 33 डे नाईट मुकाबले होगे। 20 अगस्त तक सभी 6 टीमों के खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। 30 अगस्त से 16 सितंबर तक यूपी T20 लीग चलेगी।

 

कानपुर 7.20 करोड़, वाराणसी 6.50 करोड़, गोरखपुर 6 करोड़, गौतमबुध नगर 5.75 करोड़, मेरठ 5.50 करोड़ और लखनऊ 5.25 करोड़ में बिकी है।

 

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे T20 लीग के सभी 33 डे नाईट मुकाबले होगे। 20 अगस्त तक सभी 6 टीमों के खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। 30 अगस्त से 16 सितंबर तक यूपी T20 लीग चलेगी।