Tuesday, July 15, 2025
देशराजनीति

सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं राहुल गांधी की पैंगोंग लेक तक सुपरबाइक चलाने की वीडियो

20 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन है. राहुल गांधी पैंगोंग झील पर अपने स्वर्गीय पिता राजीव गांधी के जन्मदिन पर मौजूद रहेंगे. आमतौर पर राहुल गांधी व्हाइट टीशर्ट पहने नजर आते हैं. लेकिन बाइक राइड के दौरान वह ब्लू जैकेट और स्पोर्ट्स ट्राउजर पहने नजर आए. इसके साथ सिर पर हैलमेट.

राहुल गांधी की बाइक राइड करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं. राहुल गांधी पैंगोंग लेक तक सुपरबाइक चलाकर पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी का अंदाज एकदम अलग दिख रहा है.

राहुल गांधी एक इंटरव्यू में पहले बता चुके हैं उन्हें बाइक राइडिंग पसंद है. वह हमेशा भारी सिक्योरिटी रहते हैं, इसलिए वह ऐसा नहीं कर पाते हैं. 18 अगस्त को राहुल गांधी ने लेह में एक फुटबॉल मैच भी देखा था और वहां लोगों से बातचीत की थी. पार्टी नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे पर रहेंगे.

 

17 अगस्त को लेह पहुंचे राहुल गांधी ने युवाओं से बातचीत करते हुए कहा था कि भारत को 1947 में आजादी मिली और भारत में आजादी की नींव भारत का संविधान है. संविधान के कुछ नियम हैं. इसलिए आप संविधान को कैसे लागू करते हैं? जिस तरह से आप संविधान को लागू करते हैं, वह ऐसी संस्थाओं की स्थापना करके होता है जो संविधान के दृष्टिकोण का समर्थन करती हैं. पहले राहुल गांधी ने इस साल जनवरी में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और श्रीनगर का दौरा किया था. इस साल फरवरी में वह एक बार फिर निजी यात्रा पर जम्मू-कश्मीर गए और गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट का दौरा किया था.