आज़म खान के मामले में योगी जी ओर अखिलेश जी मिले हुए लगते है : आचार्य प्रमोद कृष्णम
रामपुर में आज़म खान के परिवार से आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुचे। जहां उन्होंने आज़म खान के परिवार से मुलाकात की।प्रियंका गांधी के सलाहकार प्रोमोद कृष्णम ने रोज़ा इफ्तार भी किया। उन्होंने कहा कि आज़म खान के मामले में योगी जी ओर अखिलेश जी मिले हुए लगते है। योगी जी से मुझे एक शिकायत है और मेरी उनसे विनती है कि वो सीएम होने के साथ साथ एक सन्यासी है योगी है साधू है। साधू का दिल तो उधार होता है। बड़ा होता है। अगर साधू को पता चल जाए कि इस शख्स ने गुनाह नही किया है तो साधू किसी बेगुनाह को सज़ा देने के पक्ष में नही हो सकता। मुझे लगता है कि हुकूमत को तमाम फैसलों पर पुनः विचार करना चाहिए और वो मुकदमे रद्द कर देना चाहिए जो आज़म खान के ऊपर फ़र्ज़ी तोर पर लगाए गए है। हुकूमत ने ये बहुत बड़ा गुनाह किया है कि राजनीतिक विरोधियों के साथ दुश्मनों जैसा सुलूक किया है ये ठीक नही है। आज़म खान के साथ जो ज़ियात्ति है वो ये है कि हुकूमत उनको अपना दुश्मन मानती है और जो दोस्त थे वो उनकी पार्टी थी उनसे इनका साथ नही दिया।
अखिलेश यादव के आज़म खान से जल्दी मिलने जाने की बात पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव जल्दी मिलने जाए तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन आज़म खान साहब से पूछना पड़ेगा कि कब और कैसे मुलाकात होगी। नेताजी मुलायम सिंह को भी मिलने जाना चाहिए।