Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा



सम्भल। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मीटिंग पूर्व मंत्री अकील उर रहमान साहब की कोठी पर हुई बहजोई रोड जिसमे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रदेश प्रवक्ता अतहर रिजवी साहब ने मुलाकात की प्रोग्राम के संचालन जिला अध्यक्ष रफी खान संभल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आरएलडी ने किया मुख्य रूप से शामिल रहे मौजम भाई ताहिर मुजफ्फर किदवई उमर नबी जान हाजी आसिफ नजीर वसीम राशिद राशिद सद्दाम सालार बख्श आदि शामिल रहे।