Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

लाठीचार्ज के विरोध में पश्चिम यूपी के वकील हड़ताल पर 

 

 

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को वक़ील हड़ताल पर रहेंगे। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद यह फैसला लिया गया है।

 

हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवर पाल शर्मा और संयोजक विनोद कुमार चौधरी ने पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में हड़ताल का ऐलान किया है।

 

हापुड़ बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, बदायूं, रामपुर और बरेली बार एसोसिएशन ने समर्थन का ऐलान किया है।

 

खबर है कि हाईकोर्ट के वकील, लखनऊ बेंच के वकील भी बुधवार को न्यायिक कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे।