Thursday, July 17, 2025
क्राइमविदेश

पूर्व राष्ट्रपति के बेटे सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या

तेगूसिगल्पा। मध्य अमेरिकी देश होन्डुरस के पूर्व राष्ट्रपति पोरफिरिओ लोबो सोसा के एक बेटे सहित चार लोगों की गुरुवार जल्द सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। यहां की मीडिया की तरफ से जारी एक वीडियो में यह देखने को मिलता है कि पुलिस की वर्दी में एक हमलावर पहले कार में से खींचकर चार लोगों को बाहर निकालता है और उनके सिर पर गोली चलाने से पहले उन्हें एक दीवार के किनारे लाकर खड़े करता है।