Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशदेशयुवा-प्रतिभा मंच

महिला थाना परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया,महिला थाना प्रभारी रेनू सक्सेना ने अधीनस्थों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

मुज़फ्फरनगर। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय एकता दिवस को आयोजन के रूप में मनाया गया। महिला थानाप्रभारी रेनू सक्सेना ने थाना परिसर में अधीनस्थों एवं पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।थानाप्रभारी नीतिक्षक रेनू सक्सेना सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए शपथ भी ली।सपथ लेते हुए महिला थानाप्रभारी रेनू सक्सेना ने कहा कि ‘’मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश के आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करती हूं।इस दौरान महिला थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।