Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

सबरी झंडा लेकर बरेली शरीफ से कलियर शरीफ के लिए पैदल निकला काफिला

मुरादाबाद। हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि का उर्स मुबारक करीब आ रहा है सबरी झंडा लेकर बरेली शरीफ से कलियर शरीफ के लिए पैदल निकले काफिले ने आज मुरादाबाद की दरगाह हाफिज साहब रहमतुल्लाह हजरत सुल्तान साहब रहमतुल्ला और हजरत शाह मुकलम साहब रहमतुल्ला में तशरीफ़ लाए और वहां पर नाते पाक और कुल शरीफ हुए उसके बाद उन लोगों का खाना हुआ।

सुबह यह झंडा कलियर शरीफ के लिए रवाना हो जाएगा इस मौके पर गंगो शरीफ के मियां शाह महताब आलम उसे गुड्डू मियां हयात उल नबी साहब नईम चिश्ती साहब शिवली मियां साहब सरवर मियां साहब गुल्लू मियां साहब अन्नू मिया हाफिज इफ्तिखार मिया सूफी वसीम साहब युसूफ मियां साहब नदीम मियां साहब इश्तियाक मियां साहब आरिफ मंसूरी साहब और आपका खादिम हाजिर हाजी सलाहउद्दीन मंसूरी और हमारे बहुत ही काबिल दोस्त असद मोलाई उर्फ गुड्डू भाई मौजूद रहे।