Sunday, November 2, 2025
विदेश

पाक एयरलाइंस की हालत खस्ताहाल

पाक एयरलाइंस ने सरकार से अनुरोध किया है कि उसे तत्काल धन उपलब्ध कराया जाए. सूत्रों ने बताया कि एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया है.

7 सितंबर को, पीआईए ने कहा था कि उसने मौजूदा णण

वित्तीय संकट के कारण अपने 13 पट्टे वाले विमानों में से पांच की उड़ानें निलंबित कर दी है, साथ ही चार अतिरिक्त विमानों की उड़ान भी रोकने की संभावना है

पीआईए ने 22.9 अरब रुपये की आपातकालीन राहत राशि मांगी थी, जिसे पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने खारिज कर दिया था. एयरलाइन ने यह भी चेतावनी दी थी कि बोइंग और एयरबस सितंबर के मध्य तक स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति निलंबित कर सकते हैं.

 

7 सितंबर को, पीआईए ने कहा था कि उसने मौजूदा वित्तीय संकट के कारण अपने 13 पट्टे वाले विमानों में से पांच की उड़ानें निलंबित कर दी है, साथ ही चार अतिरिक्त विमानों की उड़ान भी रोकने की संभावना है.

 

पीआईए ने 22.9 अरब रुपये की आपातकालीन राहत राशि मांगी थी, जिसे पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने खारिज कर दिया था. एयरलाइन ने यह भी चेतावनी दी थी कि बोइंग और एयरबस सितंबर के मध्य तक स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति निलंबित कर सकते हैं.