Monday, November 3, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

वकीलों की हड़ताल खत्म, सरकार ने मांगे मानी, शुक्रवार से काम पर लौट सकते हैं यूपी के अधिवक्ता

 

लखनऊ। यूपी सरकार के मांगे मानने के आश्वासन पर अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म। उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल पर शासन और अधिवक्ताओं के बीच बनी सहमति। यूपी बार काउंसिल और शासन के बीच बैठक में कई मामलों पर सहमति ।

 

एडिशनल एसपी हापुड़ को हटाने पर बनी सहमती। दोषी पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सस्पेंड। विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें होंगे स्पंज। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर गठित होगी कमेटी। बार एसोसिएशन यूपी उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, अखिलेश अवस्थी, जानकी शरण पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रशांत सिंह अटल रहे मौजूद। कल से काम पर लौट सकते हैं यूपी के अधिवक्ता।