रिफ्रेशर कोर्स से पशुचिकित्साविदों को मिला लाभ : डॉ त्रिवेणी दत्त
बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में छह दिनों तक चले” रिफ्रेशर कोर्स ऑन वेटरिनरी सर्जरी एण्ड गाइनेकोलॉजी का आज समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से दस पशुचिकित्साविदों ने भाग लिया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा परिषद द्वारा प्रायोजित किया गया है।
संस्थान के निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त ने कहा कि रिफ्रेशर कोर्स से पशुचिकित्साविदों को लाभ तो मिला ही साथ ही साथ फील्ड में होने वाली पशु रोगों से संबन्धित समस्याओं के बारे में हमारे वैज्ञानिकों को भी जानकारी मिलती है इस प्रकार यह ज्ञान का आदान प्रदान है। उन्होने कहा कि नयी शिक्षा नीति को अमल में लाने में आप लोगों का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि संस्थान प्रयास कर रहा है कि डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को और बढ़ाया जाए। उन्होने पशुचिकित्साविदों को कहा कि संस्थान पशु रोग से संबन्धित नेदानिक एवं तकनीकी विकसित करता है परंतु इसको इसके अन्तिम उपभोक्ता तक पहुंचाने का कार्य आप लोगो का है। विशिष्ट अतिथि तथा उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष तथा मीरंगज के विधायक डा. डी. सी. वर्मा ने पशुचिकित्साविदो से कहा कि आप लोग प्रक्षेत्र में जाकर आईवीआरआई से अर्जित ज्ञान का प्रयोग करें। कहा कि जब से पशुपालन को कृषि से से अलग किया है तबसे पशुपालन में काफी परिवर्तन देखे गये हैं। उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार डा. ए.के. श्रीवास्तव ने कहा कि परिषद लगातार इस तरह के रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन कर रही है जिससे पशुचिकित्साविदों को पशुचिकित्सा से जुड़ी नवीन तकनीकी से अवगत कराया जा सके।