शुद्ध एवं पोषणता के साथ 30 रुपये में भरपेट भोजन अम्मा थाल का किया शुभारंभ: ज्योति बाबा
कानपुर। कानपुर में 10 केसरिया महिलाओं के ग्रुप ने नीतू शर्मा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत आमजन हेतु पोषणता से भरपूर ₹30 में भरपेट भोजन अम्मा थाली वृंदावन लॉन के सामने यशोदा नगर बाईपास के पास लांच कर सशक्त पहल की है नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर अम्मा थाली में 4 हाथ की बनी रोटी कढी राजमा दाल चावल एक सब्जी दाल सलाद के साथ फ्री ठंडा पानी भी दिया जा रहा है जो कि आम जनों के साथ गरीब वर्ग के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा इस अम्मा थाल के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर संकल्पों एवं मिशन शक्ति की सफलता का एक नया मानदंड भी बनेगा पूजन अर्चन के बाद औपचारिक उद्घाटन करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी और कोरोना के बाद लोगों की नौकरियां छिन जाने व तनख्वाह कम हो जाने के चलते उसका प्रभाव उनके खान-पान पर दिखाई पड़ रहा है इसीलिए 30 रुपयों में पौष्टिक थाली द्वारा गरीब वर्ग को भरपेट भोजन दिलाने के साथ 10 महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त हुआ है ज्योति बाबा ने घोषणा की नियम व शर्तों के साथ योग ज्योति नशा मुक्ति कार्ड बन जाने पर अम्मा थाल ₹25 में मिलेगी अम्मा थाली अनवरत जारी रखने के लिए इसमें समाज के विभिन्न वर्गों संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा और आमजन शुभ संकल्पों के आयोजनों पर 20 थाली 50,100 थाली का दान कर सकते हैं ग्रुप लीडर समाज सेविका नीतू शर्मा ने बताया कि भोजन पकाने से लेकर देने तक शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाता है हमारा संकल्प है कि हम कानपुर में हर क्षेत्र में केसरिया महिला ग्रुप बनाकर अम्मा थाली के द्वारा किसी को भूखा सोने नहीं देंगे हमने पैकिंग की भी उचित व्यवस्था की है अंत में ज्योति बाबा ने सभी को स्वस्थ एवं निरोगी रहने हेतु नशा मुक्त जीवन का संकल्प भी कराया अन्य भाग लेने वालों में प्रमुख संत गोस्वामी जस्सी शुक्ला अनिल सिंह चंदेल विजय रोहित कुमार दीपक सोनकर इत्यादि थे l