Thursday, July 17, 2025
देशविदेश

भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा नेपाल की राजधानी काठमांडू को

 

भारत के तीन पड़ोसी देशों के साथ रेल नेटवर्क बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है। नेपाल इस सूची में सबसे ऊपर है, जहां दो महीने पहले ही जनकपुर से कुर्था तक रेललाइन का विस्तार किया जा चुका है । अब नेपाल की राजधानी काठमांडू को भी भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ना है।

 

बिहार के रक्सौल से काठमांडू तक 141 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जानी है। इस पर 24 हजार करोड़ की लागत आएगी। स्थल सर्वे कोंकण रेलवे ने किया है, जिसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) नेपाल को सौंप दी गई है। नेपाल सरकार की राय आने के बाद निर्माता कंपनी अंतिम सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके इसके बाद काम शुरू हो सकेगा।

 

हालांकि, रेललाइन के निर्माण एवं वित्तीय मदद के तरीके पर द्विपक्षीय बातचीत और सहमति के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। पहाड़ों और घाटियों से नेपाल के घिरे होने और मार्ग में कई सुरंगों एवं पुलों के निर्माण प्रस्तावित होने के चलते लागत में वृद्धि हो सकती है। रक्सौल से काठमांडू तक इस रेलमार्ग में 41 पुल और 40 से अधिक मोड़ होंगे।