भारत को मिला एशियन गेम्स 2023 का 21वां गोल्ड, हॉकी में टूटा सपना
स्क्वैश में भारत को मिला सिल्वर मेडल
स्क्वैश में भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है. भारत के हिस्से सिल्वर मेडल आया है. फाइनल में सौरव को हार का सामना करना पड़ा. भारत हालांकि 21 गोल्ड मेडल के साथ पदकतालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है.
भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार
भारतीय महिला हॉकी टीम के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है. सेमीफाइनल मुकाबले में चीन ने भारत को 4-0 से मात दी. भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए फाइट करनी होगी.
आर्चरी में टीम इंडिया को मिला एक और गोल्ड
भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 21वां गोल्ड मेडल जीता. आर्चर में मेंस कंपाउंड टीम ने साउथ कोरिया को हराकर मेडल जीता है. भारत ने 235-230 से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए अभिषेक, ओजस और प्रथमेश ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने आज तीन गोल्ड मेडल जीते. भारत ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता. आर्चरी के विमेंस कंपाउंट टीम इवेंट में गोल्ड मिला. वहीं इसके बाद मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में भी गोल्ड मिला.