पानी को दुबारा प्रयोग में लाने के लिए सरकार लगाएगी फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट
छोटे शहरों में जल संकट को देखते हुए प्रयोग के बाद जल को दोबारा प्रयोग लायक बनाया जाएगा। इसके लिए नगर विकास विभाग सिटी सेनिटेशन प्लान लागू करने जा रहा है। पहले चरण में एक लाख से कम आबादी वाले 113 नगर निकायों में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे।
साथ ही गोरखपुर में बायो सीएनजी परियोजना और लखनऊ समेत 15 निकायों में लिगेसी वेस्ट के निस्तारण की कार्यवाही को भी तेजी पूरा करने का फैसला किया गया है। पिछले दिनों मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई कमेटी ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक में सिटी सेनिटेशन प्लान समेत कई परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।
इसके आधार पर अब कार्रवाई शुरू करने को लेकर नगर विकास विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू किया जा रहा है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत शहरों में जल संकट की समस्या के निदान के लिए सिटी सेनिटेशन प्लान को मंजूरी दी गई है। इसके तहत प्रदूषित या गुंदे जल का भी ट्रीटमेंट करके उसे प्रयोग लायक बनाया जाएगा।