किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: चौधरी हरपाल सिंह
मुरादाबाद। भारतीय किसान यूनियन असली ने ग्राम कोकरपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कोकरपुर में की गई बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए वादे हवा-हवाई होते नजर आ रहे हैं। सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे उन पर सरकार खरी नहीं उतर रही है। किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गन्ने का रेट ₹450 कुंटल सरकार घोषित करें। बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा सरकार द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में 26 नवंबर को मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन को अधिक से अधिक किसानों द्वारा सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर, जिला अध्यक्ष वीर सिंह, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ऋषभ चौधरी, जिला प्रभारी नीरज, युवा जिला अध्यक्ष सतीश विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार उर्फ जॉनी, तहसील अध्यक्ष दर्शन सिंह, रोबिन, भविष्य, यशपाल सिंह, महिपाल सिंह, कावेंद्र कुमार, मोमिन खान, रईस अहमद, मोहम्मद फईम,आदि लोग मौजूद रहे।