Tuesday, July 15, 2025
छत्तीसगढ़देशमहाराष्ट्रराजस्थान

पांच राज्यों में चुनाव का शंखनाद, नई सरकार के परिणाम तीन दिसंबर को

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 5 राज्यों में तारीखों का ऐलान कर दिया गया। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, मणिपुर में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार 60 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

 

इसके तहत मणिपुर, मध्यप्रदेश में 7 नवंबर को चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान, 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को पांचो विधानसभा चुनाव के नतीजे एक साथ आएंगे।

 

*किस राज्य में कितनी विधानसभा की सीटें…..*

5 राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं

मध्यप्रदेश-230

राजस्थान-200

छत्तीसगढ़-90

तेलंगाना-119

मिजोरम-40

5 राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ

8 करोड़ से ज्यादा पुरुष वोटर

60.2 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे।

 

 

अपराधियों को टिकट देने वाले पार्टियों को तीन बार अख़बारों में विज्ञापन देकर यह बताना होगा कि उन्होंने इस उम्मीदवार का चयन क्यों किया।

-चुनाव आयोग।