Thursday, July 17, 2025
देशमहाराष्ट्रराजनीति

मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा’: प्रधानमंत्री मोदी

 

प्रधानमंत्री ने आज संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया। बता दें कि 100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में बनने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय पुस्तकालय संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद होंगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी।

 

। मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है।