Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

CCTV में कैद: वाहनों की चेकिंग कर रहा था सिपाही, SUV ने मारी टक्कर

 

 

राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के सिपाही को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. हादसा कनॉट प्लेस में हुआ और इसमें दिल्ली पुलिस के स्टाफ घायल हो गए. दिल्ली पुलिस स्टाफ को कनॉट प्लेस के पास SUV ने टक्कर मार दी, जिससे वह कई फीट ऊपर हवा में उछल गए. इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. सिपाही के साथ यह घटना 24 अक्टूबर की है.

 

बता दें कि बीती 24 अक्टूबर को रात एक बजे दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ हादसा हो गया. दिल्ली पुलिस का स्टाफ क्नॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. तभी तेज रफ्तार में SUV कार आई और दिल्ली पुलिस स्टाफ को टक्कर मारती हुए फरार हो गई. टक्कर लगते ही सिपाही हवा में उछल गया और फिर गिरने से घायल हो गया.