जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग (जीआरबी)‘ पर कार्यशाला
भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जेंडर रेस्पॉन्सिव बजटिंग (जीआरबी) विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला 21 से 23 दिसंबर तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उन्नत महिला अध्ययन केंद्र में आयोजित की जाएगी। महिला अध्ययन उन्नत केंद्र की निदेशक, प्रोफेसर अज़रा मुसवी ने बताया कि कार्यशाला केंद्र और राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, कॉर्पाेरेट क्षेत्र, पीआरआई और उत्तर प्रदेश स्थित गैर सरकारी संगठनों के अधिकारियों को नियोजन प्रक्रिया में लैंगिक पहलुओं को शामिल करने के लिए क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण प्रदान करेगी,संस्थानों और संगठनों द्वारा नामांकन 12 दिसंबर तक या तो director.cws@amu.ac.in पर मेल किया जा सकता है या व्हाट्सएप नंबर 9871764067/9997199788 पर भेजा जा सकता है।