गोंडा में सपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान,’हमारी सरकार बनवा दो जहां कार्यकर्ता कहेंगे SO, SP खड़े मिलेंगे’
उत्तर प्रदेश के गोंडा में सपा जिलाध्यक्ष पर पुलिस-प्रशासन पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अब पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो में सपा जिलाध्यक्ष को एक जनसभा में कहते हुए दिखाया गया कि ‘जो डीएम-एसपी अभी घर पर मिल नहीं रहे वो हमारी सरकार बनने पर सम्मान में खड़े रहेंगे. सब बैरियर तोड़ दिया जाएगा.’
बता दें कि गोंडा सपा जिलाध्यक्ष का नाम अरशद हुसैन है. हाल ही में वो पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे. मंच से भाषण देते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. फिर पुलिस-प्रशासन पर टिप्पणी करने लगे. वीडियो में अरशद हुसैन कहते हैं- यदि 2024 में 40 सीट जीत गए तो 2027 से पहले प्रदेश संभालना है. पुलिस सायरन आपके सम्मान में सिस्टम से बजेगा.
वहीं, एक कार्यकर्ता का नाम लेते हुए अरशद कहते हैं कि ये जहां कहेंगे एसओ खड़ा रहेगा. फिर दूसरे का नाम लेते हुए अरशद कहते है कि ये जहां कहेंगे एसओ, एसपी खड़े रहेंगे. जो डीएम, एसपी अभी नहीं मिल रहे हैं… सरकार बनवा दीजिये फिर देखना. सब बैरियर तोड़ दिया जाएगा.
फिलहाल, अरशद हुसैन के इस वीडियो की शिकायत पर नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से नवाबगंज थाने को मिला है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस-प्रशासन को लेकर अशोभनीय टिप्पणी कर रहा है. वो पुलिस-प्रशासन के अस्तित्व पर सवाल उठा रहा है. उसके बयान को लेकर एक तहरीर प्राप्त हुई है. उस तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है. उक्त व्यक्ति एक पार्टी का जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सितंबर में नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुए सपा कार्यकर्ता सम्मेलन का है. इस सम्मेलन में सपा जिलाध्यक्ष द्वारा दिये गये भाषण के अंश का एक वीडियो अब वायरल हुआ है. जिसपर नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है.