Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

ईडी,सीबीआई,इनकम टैक्स जो पाप कर रही उसके परिणाम भाजपा को भुगतने होंगेःस्वामी प्रसाद मौर्य

 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर भाजपा पर हमला किया है। एक तरह से भाजपा को धमकी देते हुए कहा कि इस पाप का परिणाम और दुष्परिणाम भाजपा को भुगतना होगा।

एएनआई से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है। जनता हर चीज का संज्ञान लेती है। जब जनता गांठ बांध लेती है। बड़े-बड़ों को सत्ता से बाहर कर देती है। जिसकी उम्मीद नहीं होती उसे सत्ता में बैठा देती है। आज जो भी पाप ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के माध्यम से भाजपा कर रही है। उसके परिणाम और दुष्परिणाम उसे ही भुगतने होंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने मनु स्मृति को लेकर सनातन पर हमला किया।

कहा कि मनुस्मृति कहती है कि मुंह से ब्राह्मण, हाथ से क्षत्रिय, जंघा से वैश्य और पैर से शुद्र पैदा हुए। सवाल किया कि किसी भी देश में कभी किसी ने मुंह से किसी को पैदा होते हुए देखा है। कहते हैं कि यह सनातन है।