Monday, November 3, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

मुरादाबाद से आगरा जा रही ताज डिपो की बस में सवार महिला के साथ परिचालक ने की छेड़छाड़

 

मुरादाबाद से आगरा जा रही ताज डिपो की बस में गुरुवार को बस के परिचालक ने महिला यात्री को अकेला देखकर छेड़छाड़ कर दी। महिला ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। इसको लेकर बस में सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा और रोडवेज अफसरों को पूरे मामले की जानकारी दी।

 

बस के अलीगढ़ पहुंचने पर परिचालक को उतार लिया गया। संविदा परिचालक की बर्खास्तगी को लेकर अलीगढ़ आरएम ने आगरा के आरएम को पत्र भेजा, और जबकि महिला को दूसरी बस के जरिए गंतव्य को भेजा गया। एआरएम अलीगढ़ ने बताया कि आरोपी परिचालक की संविदा समाप्त एवं बर्खास्तगी के लिए आरएम आगरा को पत्र भेजा गया है।