तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

मुरादाबाद। आमजन की शिकायतों को सुनकर उन शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाने के उद्देश्य को लेकर पूरे प्रदेश में माह के प्रथम और तीसरे मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील दिवस के रूप में किया जाता रहा है । आपको बताते चले कि कोविड-19 के चलते कुछ दिनों के लिए इस संपूर्ण समाधान दिवस को बंद कर दिया गया था, लेकिन जैसे ही कोरोना की लहर का असर कम हुआ वैसे ही जुलाई माह के इस शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन  किया जा रहा हैं मुरादाबाद की सदर तहसील में शनिवार को आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी पवन कुमार,व एसडीएम प्रशांत तिवारी तहसीलदार नितिन तेवतिया द्वारा जनता की शिकायतों को सुना गया । शनिवार को आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की तरफ से 43 शिकायतें प्रस्तुत की गई । जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा तहसील सदर में आए फरियादियों को आश्वासन दिलाया गया कि उनकी शिकायतों का समय रहते निस्तारण कर दिया जाएगा, सरकार की प्राथमिकताओं पर सभी अधिकारी काम कर रहे हैं ,किसी से भी कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा । वही पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को जनपद के अलग-अलग स्थानों से आए थाना अध्यक्षों को सौंपा गया । ओर निर्देश दिए गए कि समय रहते इन शिकायतों का निस्तारण कर दें, तहसील सदर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस को सुन रहे उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी से जब इस बाबत बात की गई तब उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस को अब प्रथम और तीसरे शनिवार को सुना जाएगा । हमारे संवाददाता से बात करते हुए उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी द्वारा बताया गया कि आज के इस संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की तरफ से 43 शिकायतें प्रस्तुत की गई हैं