ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों की होगी निगरानी
ग्राम पंचायतों के प्रमुख स्थलों, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालयों, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, प्रमुख मार्गों, ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार, मुख्य चौराहों, तिराहे आदि जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे। इससे गांवों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सरकार ने जनपद की सभी 867 ग्राम पंचायतों की निगरानी की जाएगी।
शासन ने ग्राम पंचायतों की गली, नुक्कड़, बाजारों पर सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इन कैमरों को पुलिस कमांड कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा। इससे पुलिस को आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में भी सहायता मिलेगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी लगाने की पहल शुरू की गई है।
डीपीआरओ ने बताया कि गांवों में कैमरे इंस्टाल करने के लिए स्थान का चयन ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे।