Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशगुजरातछत्तीसगढ़झारखण्डदिल्लीदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

भाजपा: रामपुर से घनश्याम लोधी संभल से परमेश्वर लाल सैनी और अमरोहा से कुंवर तंवर सिंह को टिकट, मुरादाबाद का पहली सूची में नाम नहीं


भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस शुरु हो गई है और लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो रही है। इसमें यूपी में 51 प्रत्याशियों के नामो का ऐलान किया गया। रामपुर से घन श्याम लोधी को टिकट दिया गया है। अमरोहा से कंवर सिंह तंवर को टिकट दिया गया है। संभल से परमेश्वर लाल सैनी को टिकट दिया। मगर भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद से अभी किसी को भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है और ऐसे में राजनीतिक गलियारों की माने तो यहां पर प्रत्याशी को लेकर भाजपा असमंजस में है क्योंकि मुरादाबाद से एक दो नहीं बल्कि दर्जनभर से अधिक भाजपा नेता लाइन में हैं। इनमें पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह पूर्व राज्यसभा सदस्य जफर इस्लाम पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, बिजनौर के शिक्षाविद विजयपाल सिंह, प्रिया अग्रवाल, डॉ. शैफाली सिंह आदि प्रमुख हैं।