आज़ादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुरादाबाद। सदर ब्लॉक कार्यालय पर चोरी चोरा महोत्सव के अंतर्गत आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का मुरादाबाद सदर ब्लॉक की टीम की तरफ से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । साथ ही मुरादाबाद ब्लॉक की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया ।
सोमवार को आयोजित इस आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आजादी के महत्व को बताया गया ,और कहा गया की आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है, इस आजादी के लिए हमारे पुरखों ने कुर्बानियां दी हैं । हजारों लाखों की संख्या में आजादी के परवाने देश को आजाद कराने के दौरान शहीद हुए हैं । इसलिए हमें अपने देश को बुलंदी की ओर ले कर जाना होगा, आजादी को बरकरार रखने के लिए देश प्रेम की भावना और देश की तरक्की के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करने होंगे । कार्यक्रम की बाबत जब मुरादाबाद सदर ब्लाक प्रमुख मनीष सिंह से बात की तब उन्होंने बताया । वही ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर प्रज्ञा यादव द्वारा आजादी के इस महापर्व के विषय पर बताया गया ।