Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेश

किसानों का खत्म हुआ इंतजार! पीएम मोदी आज जारी करेंगे 18वीं किस्त  

The wait of farmers is over! PM Modi will release the 18th installment today 

हमारे देश में जितनी भी योजनाएं चलती हैं उनके जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाता है। इन योजनाओं को शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पात्र लोगों तक पहुंचाया जाता है और इन्हीं में से एक योजना किसानों के लिए भी है। दरअसल, इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जिसे भारत सरकार चलाती है और इसका लाभ सिर्फ किसानों को मिलता है। इस योजना से जुड़े किसानों के लिए आज यानी 5 अक्तूबर 2024 का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज 18वीं किस्त जो जारी होने वाली है। दरअसल, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त आज जारी होगी जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। इसके लिए वे महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे, जहां पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें किस्त जारी होने के अलावा पीएम मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे।