अगर पाकिस्तान से हारे तो… IND vs PAK मुकाबला हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए बना अहम; हार…
If we lose to Pakistan then… IND vs PAK match becomes important for Harmanpreet Kaur and company; Defeat…
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अच्छा नहीं रहा। भारत को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिक्सत का सामना करना पड़ा। इस हार से टीम इंडिया को पॉइंट्स टेबल में भी बारी नुकसान हुआ है क्योंकि भारत का नेट रन रेट-2.900 का हो गया है, जो टूर्नामेंट में शामिल अन्य 9 टीमों में सबसे खराब है। अब टीम इंडिया को आगामी सभी मुकाबले जीतने होंगे। यहां से एक मैच में भी हार टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इसकी शुरुआत भारत को कल यानी रविवार 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करनी होगी।