Monday, November 3, 2025
क्षेत्रीय ख़बरें

तीन बिजली टीम के साथ मुगलपुरा में छापेमारी, इलाके में हड़कंप

मुरादाबाद। मुगलपुरा इलाके में विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी गलशहीद राजवीर सिंह कटारिया व उपखण्ड अधिकारी जीआईसी संतोष त्रिपाठी के साथ विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।

कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों का विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई।
उपखण्ड अधिकारी राजवीर कटारिया ने बताया विभाग द्वारा आदेश के अनुसार चेकिंग कराई जा रही है। जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी में पाया जाता है उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

वहीं जीआईसी उपखण्ड अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया बिना उपभोक्ताओं को नुक्सान पहुंचाए बिजली चेकिंग की जा रही है जो लोग बिजली चोरी करके विभाग के राजस्व को नुकसान पहुँचा रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा|

मौके पर जीआईसी उपखण्ड अधिकारी संतोष त्रिपाठी, गलशहीद व पीतलनगरी उपखण्ड अधिकारी राजवीर कटारिया, सहायक अभियंता मीटर अजय यादव, अवर अभियंता मौहम्मद अब्बास, अवर अभियंता कटघर महेंद्र सिंह रवि, अवर अभियंता यश कुमार, हुकुम सिंह राणा जीई मीटर ने विजिलेंस टीम के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया|