Monday, November 3, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

अग्निवीर आंदोलन के चलते आज यह ट्रेन हैं रद्द

मुरादाबाद। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का चौतरफा विरोध होने तथा आंदोलनकारी युवाओं द्वारा ट्रेनों को निशाना बनाने के कारण उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली सोलह ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि बिहार समेत देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले प्रदर्शन के कारण शनिवार को 18 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने योजना में कई संशोधन कर दिए हैं, लेकिन विरोध अभी थम नहीं रहा है। सरकार को एहतियात के तौर पर कई जिलों का इंटरनेट भी बंद करना पड़ा है।

 

ध्यान रहे कई ट्रेनें अगले दिन भी आती हैं मुरादाबाद

 

रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर, 15211 दरभंगा-अमृतसर, 12204 अमृतसर-सहरसा, 12326 नांगलडैम-कोलकाता, 15273 रक्सौल- आनंदविहार टर्मिनल, 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी, 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन, 15274 आनन्द विहार-रक्सौल, 13258 आनन्द विहार-दानापुर, 12392 नई दिल्ली-राजगीर, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार, 13257 दानापुर-आनन्द विहार, 12355 पटना- जम्मूतवी, 15909 डिब्रूगढ – लालगढ़, 12523 न्यूजलपाईगुड़ी-न्यू दिल्ली को निरस्त किया गया है। इसी तरह बीते दिन 17 जून की 14007 रक्सौल-आनंद विहार ट्रेन भी निरस्त है। ध्यार रहे कि यह ट्रेनें संबंधित दिनांक के साथ अगले दिन भी मुरादाबाद स्टेशन पहुंचती है।