नगर पंचायत पाकबड़ा में 17 सो गरीब परिवारों को मिला योजना का लाभ
मुरादाबाद। देश में आवास हीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ,प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से आवास उपलब्ध कराने का काम कर रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जन कल्याणकारी योजना को देश के प्रत्येक जनपद में परवान चढ़ाने का काम भी किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इस जन कल्याणकारी योजना को परवान चढ़ाया जा रहा है । गरीब जनता को छत उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनको सरकार की योजनाओं के लाभ से भी लाभान्वित कराया जा रहा है । मुरादाबाद की नगर पंचायत पाक बड़ा के इलाके में लगभग 17 सो आवास गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए गए हैं । आवास पाकर पाकबड़ा की आवाम भी देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रही है ।नगर पंचायत पाकबड़ा के वार्ड संख्या 8 में लाभार्थियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा गया है ।और कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए योजना चलाकर जनहित का कार्य तो किया ही है वही उनके सपनों को भी साकार करने का काम किया है । प्रधानमंत्री जी रोजगार के लिए और अवसर उपलब्ध करा दें ताकि गरीब परिवारों के सामने आ रही समस्याओं का समाधान भी हो सके। नगर पंचायत पाकबड़ा के वार्ड संख्या आठ में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से जब बात की गई तो लाभार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं था । उनके शब्द नहीं बन पा रहे थे कि वह कैसे अपने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करें । बस मुस्कुरा कर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया तो वही अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया । और कहा कि उन्हें सरकार ने जो दिया है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता ।
बाईट,,,
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री जी की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के दिल में जगह बना चुकी है, और गरीब भी अपने प्रधानमंत्री का दिल से आभार व्यक्त कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री गरीबों के लिए जो काम कर रहे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है ।