1 दर्जन से अधिक जिला खाद्य विपणन अधिकारियों का स्थानांतरण
लखनऊ। आयुक्त, खाद तथा रसद विभाग के आयुक्त सौरव बाबू ने 1 दर्जन से अधिक जिला खाद्य विपणन अधिकारियों का स्थानांतरण कर नई तैनाती की है।
संजय कुमार पांडे जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनभद्र से बस्ती।
अरुण कुमार त्रिपाठी को वाराणसी से शाहजहांपुर।
अनूप श्रीवास्तव को चंदौली से कन्नौज।
अमित कुमार चौधरी को खाद आयोग कार्यालय से सोनभद्र।
प्रिंस चौधरी पीलीभीत से गाजियाबाद।
विवेक सिंह फर्रुखाबाद से महाराजगंज।
गोरखनाथ बस्ती से फर्रुखाबाद।
सौरव यादव को खाद आयोग कार्यालय से चंदौली।
सुनील भारती को बरेली से वाराणसी।
विकास चंद तिवारी को जालौन से पीलीभीत।
अविनाश झा को फतेहपुर से चित्रकूट।
संजय कुमार श्रीवास्तव को चित्रकूट से फतेहपुर।
गोविंद कुमार उपाध्याय आजमगढ़ से जालौन।
कमलेश पांडे को शाहजहांपुर से बरेली।
समरेंद्र प्रताप सिंह को कन्नौज से हापुड़ जिला खाद्य विपणन अधिकारी बनाया गया है।