Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेश

राजस्व लेखपाल भर्ती में ओबीसी,एससी,एसटी, ईडब्ल्यूएस को आरक्षण कोटा से कम सीट क्यों…?

लखनऊ।उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लि. में शिविर सहायक ग्रेड-3 के 24 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। समूह-ग के अंतर्गत 24 शिविर सहायक ग्रेड-3 भर्ती प्रक्रिया में 21 पद अनारक्षित रखा गया और ईडब्ल्यूएस को 2 व एसटी को 1 पद आरक्षित किया गया,ओबीसी व एससी को इसमें कोटा नहीं दिया गया है।भारतीय पिछड़ा दलित महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौ.लौटनराम निषाद ने उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लि. की भर्ती में ओबीसी, एससी को कोटा नहीं देने पफ कहा है कि आखिर इन वर्गों को कोटा क्यों नहीं दिया गया है।उन्होंने प्रमुख सचिव ऊर्जा व महाप्रबंधक यूपीपीसीएल से संशोधित विज्ञापन प्रकाशित कराने की मांग किया है।
निषाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश आरक्षण नियमावली के तहत ओबीसी को 27%,एससी को 21%,एसटी को 2% व ईडब्ल्यूएस को 10 आरक्षण कोटा निर्धारित है। 40 प्रतिशत अनारक्षित कोटा है। शिविर सहायक ग्रेड-3 के 24 पदों में ओबीसी को 6,एससी को 5 पद आरक्षित होना चाहिए।ईडब्ल्यूएस व एसटी को
निर्धारित कोटा तो दिया गया है,पर ओबीसी,एससी का शून्य कर दिया गया है,जो आरक्षण नियमावली व सामाजिक न्याय के प्रतिकूल है।
निषाद ने 8085 राजस्व लेखपाल भर्ती में भी ओबीसी,एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस को क्रमशः 9,8,9/10 व 10 पद कम दिया गया है,दूसरी तरफ अनारक्षित की 37 सीटें बढ़ा दी गयीं हैं।उन्होंने बताया कि 8,085 में ओबीसी को 2,183 के सापेक्ष 2,174 ,एससी को 1,698 केके सापेक्ष 1,690,एसटी को 161/162 के सापेक्ष 152 व ईडब्ल्यूएस को 808 के सापेक्ष 798 पद आरक्षित किया गया है और अनारक्षित कोटा में 3,234 के सापेक्ष 3,261 सीटें रखी गयीं हैं जो 37 अधिक हैं।उन्होंने प्रमुख सचिव राजस्व,उत्तर प्रदेश शासन से राजस्व लेखपाल भर्ती में त्रुटियों को संशोधित करने की मांग किया है।