Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

पासिंग आउट परेड में एडीजी पीटीसी ले रहे थे सलामी, गिरा पेड़, दो घायल

मुरादाबाद । मंगलवार को 24वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर पासिंग आउट परेड चल रही थी। एडीजी पीटीसी रवि जोसेफ लोक्कू परेड की सलामी ले रहे थे। पासिंग आउट परेड के मौके पर पीएसी सिपाहियों के स्‍वजन भी मौजूद थे। परेड चल ही रही थी तभी अचानक एक सूखा पेड़ गिर पड़ा। जिसके नीचे दबकर दो पीएसी सिपाहियों की मां कमलेश निवासी टप्पल अलीगढ़ और रामवती निवासी सारंगपुर बुलंदशहर घायल हो गईं। पेड़ गिरने से मैदान में खलबली मच गई। पेड़ गिरने से दोनों महिलाओं को काफी चोट आ गई। उन्‍हें तत्‍काल जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।