Wednesday, September 17, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

मुरादाबाद के 2 कांवरियों की जान गई अमरोहा में, रोडवेज बस ने दोनों को मारी टक्कर

अमरोहा : सावन के पहले सोमवार पर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के बाइक सवार दो कांवड़ियों को कौशांबी डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। इस पर आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। अलग-अलग डिपो की सात रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। सुरक्षा के लिहाज से हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एसपी आदित्य लांगहे ने मौका मुआयना किया।

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मृतक दोनों कांवड़िये गौरव और राहुल मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र के मिल्क कल्याणपुर के रहने वाले हैं। जो ब्रजघाट से जल लेकर लौट रहे थे। उनकी बाइक गलत दिशा में चल रही थी। जिस कारण मुरादाबाद की दिशा से आ रही रोडवेज बस से आमने सामने की टक्कर हो गई। क्षतिग्रस्त बसों को कब्जे में ले लिया गया है और सतर्कता बढ़ा दी गई है।