Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

गौरी शंकर मंदिर जाने वाले मार्ग पर जलभराव, राहगीर परेशान

बरेली। शहर में कई जगह नगर निगम के स्वच्छ अभियान को सफाई कर्मचारियों द्वारा बट्टा लगाया जा रहा है। कई जगह नालियों की नियमित सफाई न होने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है। लोग गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

यही हाल शहर के गुलाबनगर का है। गुलाब नगर गौरी शंकर मंदिर के पास चौधरी मोहल्ले की हालत बहुत ही बुरी है। यहां के क्षेत्रवासियों ने बताया, नालियों की लंबे समय से सफाई न होने से गंदा पानी के घरों में घुस रहा है। सोमवार को लोग पूजा अर्चना करने मंदिर जाते हैं। इस दौरान उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

इस मामले में क्षेत्र के लोगों ने शिकायत नगर निगम अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस कारण इस क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर वहां सफाई नहीं होती है तो वह लोग मजबूरी में नगर निगम में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।