बिहार में विभिन्न केंद्रों पर बीए पार्ट टू की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल
बिहार में विभिन्न केंद्रों पर बीए पार्ट टू की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख कर बिहार की किसी भी डिग्री का महत्व खत्म हो जाएगा। वैसे तो बिहार सरकार और परीक्षा लेने वाला संस्थान कदाचार मुक्त परीक्षा के दावे करता है। लेकिन जो सच्चाई वीडियो के जरिए नजर आ रही है उसे देखकर तो बिहार की डिग्री से किसी का भी भरोसा उठ जाएगा। वीडियो में बच्चे जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। सामने मोबाइल खुला हुआ हुआ है और परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा केंद्र से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक ही कमरे में कई छात्र- छात्रा जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। उनके पास मोबाइल भी है। छात्र बड़े आराम से एक दूसरे की नकल करते नजर आ रहे हैं। जिसे कोई देखने वाला नहीं है। वीडियो स्टेशन रोड स्थित अल्लामा इकबाल कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां नालंदा शोध संस्थान का सेंटर पड़ा है।
छात्रों का एडमिट कार्ड और कॉलेज का नाम स्पष्ट
वीडियो बना रहा छात्र कई छात्रों का एडमिट कार्ड भी बार-बार दिखा रहा है। जिसमें साफ तौर पर कॉलेज का नाम दिख रहा है। वायरल वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह यहां कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है। हालांकि एनबीटी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अगर यह वीडियो सही है तो कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने का दावा करने वाले जिला प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है।
बिहार की डिग्री बनी मजाक
हालांकि एनबीटी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता मगर ये वीडियो बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करता है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सवाल ये कि इन वीडियो को देखने के बाद आखिर बिहार की डिग्री पर भरोसा कोई कैसे करेगा? बिहार में परीक्षा लेने वाला भ्रष्ट तंत्र किस तरीके से बिका हुआ है। जो चंद पैसे की खातिर पूरे बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ये तस्वीरें बिहार की किसी डिग्री को निराधार साबित करने के लिए काफी है।