पर्यावरण संरक्षण को लेकर आकांक्षा विद्या पीठ की छात्राओं ने दिया सन्देश
मुरादाबाद: पर्यावरण मित्र समिति द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद के सहयोग से आज आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज में निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया।
प्रतियोगिता का विषय “नदी बचाओ जीवन बचाओ रहा”। प्रतियोगिता में प्रथम प्रेक्षा पाल कक्षा 10, दित्तीय वर्षा सैनी कक्षा 12, तृतीय राशि शर्मा कक्षा 12 रहे। सांत्वना पुरस्कार शिवि कुमारी, कनिका सैनी, प्रीति, सुमित सैनी, चारू भटनागर, मयंक कुमार, सौम्या, ईशा चाहल को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद द्रोपा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद के अंजनी कुमार शुक्ला तथा आकाश जोशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन पर्यावरण मित्र समिति के महामंत्री के के गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर रजनी शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।