चरथावल क्षेत्र में अवैध काम करने वाले जाएंगे सीधे जेल: इंस्पेक्टर राकेश शर्मा
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना प्रांगण में चरथावल थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों,ग्राम प्रधानों की बैठक ली बैठक में चरथावल थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने आगामी पर्व मोहर्रम,रक्षाबंधन, नागपंचमी,जन्माष्टमी आदि को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अगर कोई अवैध काम करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें पुलिस इस पर तत्काल एक्शन लेगी। अवैध कार्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीधे तौर पर चेताया कि क्षेत्र में गौकशी,सट्टा,जुआ,अवैध कटान जैसे अवैध काम नहीं होने दिए जाएंगे। जो भी इन अवैध कार्यों में संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का पूरा सम्मान होगा।बैठक में प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पुंडीर, बिरालसी प्रधान लोकेश पुंडीर, भाजपा नेता लोकेश पुंडीर उर्फ चड्ढा, संतराम प्रधान, हाजी मतलूब राईन, रवि पुंडीर,मोनी,संजय त्यागी प्रधान,हाजी जब्बार प्रधान,सन्दीप त्यागी, विनोद आदि मौजूद रहे।