गाजे-बाजे के साथ दी गई सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश को विदाई
संभल : सरायतरीन में गणेश भगवान के महोत्सव के उपरांत गणेश भगवान का विसर्जन के लिए हयात नगर स्थित जर्मन मंदिर तीर्थ मंदिर सराय तरीन तथा प्रथमा बैंक के निकट स्थित पंडाल में मनाया जा रहा गणेश उत्सव का विधिवत पूजा अर्चना कर गणेश भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई जो अपने अपने क्षेत्र में निकलती हुई अपने गंतव्य तक पहुंची। गणेश शोभायात्रा में गुलाल अमीर श्रद्धालुओं द्वारा जमकर उड़ा जा रहा था तथा डीजे और भांगड़ा की धुन पर महिलाएं पुरुष बच्चे और युवतियां जमकर डांस नृत्य कर रही थी तथा शोभायात्रा में गणपति बाबा मोरिया तू अगले बरस फिर आना आदि के नारे गूंज रहे थे। शोभा यात्रा समापन के बाद श्रद्धालु गणेश भगवान को विसर्जन के लिए गंगा मैया के घाट पर ले गए और विधिवत गणेश जी का पूजन कर गंगा में विसर्जन किया गया इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अमित वार्ष्णेय संजीव सभासद कपिल भाई सुनील संजय एस सुमित अटल बबलू कारीगर आदि सहित हयातनगर और सराय तरीन के श्रद्धालु मौजूद रहे