Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशदेशराज्य

अग्निशमन विभाग में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

बरेली। बरेली अग्निशमन विभाग में शनिवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बरेली मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा एवं इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव ने भगवान विश्वकर्मा का तिलक लगाकर एवं माला पहना कर विश्वकर्मा पूजा की। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे। अग्निशमन विभाग के कार्यालय में आए पुजारी ने भगवान विश्वकर्मा की मंत्रोच्चारण कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
बरेली शहर में भगवान विश्वकर्मा के अनुयायी और शिल्पकार, इंजीनियर आदि यह पर्व उत्साह व श्रद्धा के साथ इस पर्व को मना रहे है। इज्जनतनगर रेलवे मंडल कारखाने समेत अग्निशमन ऑफिस,फैक्ट्रियों आए कारखानों में विशेष आयोजन किया गया। सुबह सात से शाम पांच बजे तक पूजन व अन्य कार्यक्रम चलेंगे। कोरोना के कारण दो साल बाद विश्वकर्मा जयंती मनाने का उत्साह देखने को मिल रहा है।

बरेली अग्निशमन विभाग में वाहन व आग बुझाने वाले उपकरणों की पूजा की गई। सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर वर्ष मनाई जाती है। यान्त्रिक कारखाने आदि सभी जगह यह जयंती भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा कर मनाई जा रही है। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण व सृजन का देवता माना जाता है इसलिए हम सभी इनकी उपासना करते हैं।बता दें कि विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार माना जाता है। उनका जन्म अश्विन माह की कन्या संक्राति को हुआ था। भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर माना जाता है। विश्वकर्मा जयंती पर लोग ऑफिस, फैक्ट्री और कारखानों में पूजा करते हैं। इस दिन मशीनों की भी पूजा की जाती है।