अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी की सभा अग्रवाल भवन पर हुई संपन्न

सभा में यह निश्चय किया गया कि 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में हवन का आयोजन प्रातः 9 बजे, महाराजा अग्रसेन स्कूल में किया जाएगा । इसी दिन अग्रवाल सभा द्वारा, 30 अग्र दंपतियों का, जिनकी शादी को 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं ,सम्मान किया जाएगा। प्रथम नव दुर्गा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती होती है । समस्त अग्रवाल महाराजा अग्रसेन जी के वंशज हैं। अग्रवालों के 18 गौत्र हैं, जिसमें बंसल, कंसल, गर्ग, मित्तल, तायल,जिंदल,बिंदल ऐरन,सिंघल, कुच्छल, मुद्गल,गोयल आदि प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सबने केक काटकर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया व उनकी दीर्घायु की कामना की। नवंबर में अग्रवाल सभा की एक पिकनिक अग्रोहा धाम ले जाना भी प्रस्तावित है। अग्रवाल सभा की एक स्मारिका भी निकाली जाएगी जिसकी संयोजिका सरोजनी अग्रवाल जी है ।इसी स्मारिका में अग्रवाल सभा के सदस्यों का एक रोस्टर भी प्रकाशित किया जाएगा। अग्रवाल सभा 70 साल पुरानी सभा है और इसके वर्तमान में इसके 400 सदस्य हैं।

सभा की अध्यक्षता महेश अग्रवाल जी ने की और संचालन सीए अजीत कुमार अग्रवाल मंत्री द्वारा किया गया धन्यवाद कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल जी द्वारा दिया गया। सभा में सुधांशु अग्रवाल ( उप मंत्री) ,रतन कुमार अग्रवाल ( भंडारी) ,विजय अग्रवाल (प्रबंधक), अनुष बंसल सह कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल ,अनिल कुमार भट्ठे वाले, , मनोज कुमार अग्रवाल ,अनुराग अग्रवाल ,रचित अग्रवाल , गौरव मित्तल ,विजय कुमार अग्रवाल , राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.