एआईएमआईएम पार्टी की नीतियां बताई
मुरादाबाद। एआईएमआईएम पार्टी की की बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी वकी रशीद एडवोकेट प्रदेश सँयुक्त सचिव ज़की राईनी,प्रदेश महासचिव यूथ अहतेशाम मंसूरी,वसीम सिद्दीकी,फहीम सैफ़ी, मो०आसिफ, फ़िरोज़ खान, मो० अरबाज़, संभावित प्रतियाशी वार्ड 24 सलीम वारसी, क़ासिम अंसारी, नसीम सैफी, वहाजुद्दीन, मो. अबरार,इरशाद मालिक, नानू वारसी उर्फ नज़र अब्बासी, मुरादाबाद महानगर के वार्ड 24 गली न 13 अखबार फैक्ट्री में बैठक हुई।
इसमे वक्ताओं ने एआईएमआईएम पार्टी की नीतियां बताई एवं बैरिस्टर ओवैसी एवं प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के पैगाम को आम जन तक पहुँचाया ।
मीटिंग का आयोजन वार्ड 24 से संभावित प्रतियाशी सलीम वारसी ने किया मीटिंग मे काफ़ी तादाद मे वार्ड के लोग मौजूद रहे।