रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली द्वारा मिस्टर, मिस एवं मिसेज बरेली 2022 के ग्रैंड फिनाले का किया गया आयोजन…
रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली द्वारा मिस्टर मिस एवं मिसेज बरेली 2022 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन निर्मल रिसोर्ट में किया गया।
मिस बरेली का ताज चंचल पांडे को पहनाया गया, मिसेज बरेली का ताज मिसेज अंशु गुप्ता को और मिस्टर बरेली के रूप में अनूप का चयन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के महापौर उमेश गौतम जी रहे।
कार्यक्रम के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने बताया प्रतियोगिता में 100 से अधिक एंट्री मिली थीं जिसमें से 30 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग किया।
ग्रैंड फिनाले 4 राउंड में आयोजित किया गया।
मुंबई से आए एक्टर रचित शर्मा, क्षितिज गेरा और मिसेज महाराष्ट्र पूनम विष्ट में जज की भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम में सनरेज इंटरटेनमेंट के सीईओ प्रियांश गॉड एवम माणिक अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली के द्वारा यह आयोजन किया गया है और आने वाले समय भी इस तरीके का आयोजन कराया जायेगा।
ड्रीम जोन की डायरेक्टर ऋतु गुप्ता के द्वारा शो का मैनेजमेंट किया और अभिषेक मिश्र के द्वारा डायरेक्शन किया गया, क्लब अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा एवम चार्टर अध्यक्ष संजय रेक्रीवाल ने कार्यक्रम के आयोजकों निर्मल रिसोर्ट के विष्णु अग्रवाल एवं अन्य स्पॉन्सर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आज के कार्यक्रम में मयंक खंडेलवाल,संजीव सहनी,मोहित अग्रवाल,पुनीत मित्तल,अंकित खंडेलवाल, नितिन अग्रवाल ,नीरज खुराना ,सचिन अग्रवाल, कमलजीत सिंह, आदि सदस्य उपस्थित रहे।