Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत

बरेली। थाना सिरौली के गांव सिरोही में देर रात छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव के लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया। जिसके चलते आखिर बच्चे की जान चली गई।

इसके अलावा, थाना बारादरी क्षेत्र के श्यामगंज का रहने वाला 28 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र नंदराम को बीती रात गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उसकी बहन भावना ने बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदि है। शराब पीने के बाद वह आत्महत्या का कई बार प्रयास कर चुका है।
बुधवार की देर रात शराब के नशे में युवक ने कमरा बंद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इसकी जानकारी जब मां विद्या देवी को हुई तो वह परिवार के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है-